आप IND vs SA देखने में बिजी रहे, उधर कीवी क्रिकेटर ने श्रीलंका में चमत्कार कर दिया


NZ vs SL- India TV Hindi

Image Source : AP
लॉकी फर्ग्यूसन

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की T20I सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच श्रीलंका ने 4 विकेट से अपने नाम किया था। अब दूसरे मैच में दोनों टीमों का आमना-सामना हो रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने इतिहास रच दिया है। लॉकी फर्ग्यूसन ने श्रीलंका के खिलाफ ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो 5 साल पहले न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के T20I मैच में देखने को मिला था। दरअसल, लॉकी फर्ग्यूसन लगातार 3 गेंदों पर श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों का शिकार करते हुए हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया है। 5 साल पहले यही कारनामा लसिथ मलिंगा ने किया था। 

लॉकी फर्ग्यूसन ने श्रीलंका की पारी के छठे ओवर की आखिरी गेंद पर कुसल परेरा को आउट किया। और फिर आठवें ओवर की पहली गेंद पर कुसल मेंडिस और दूसरी गेंद पर कप्तान चरिथ असलंका को डक पर पवेलियन भेजने के साथ ही हैट्रिक लेने का कारनामा कर दिया। इस तरह वह T20I क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के 5वें गेंदबाज बने। इससे पहले जैकब ओरम, टिम साउथी (2 बार), माइकल ब्रेसवेल और मैट हेनरी ने ये उपलब्धि हासिल की थी। 

T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड के लिए हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

  • जैकब ओरम बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2009
  • टिम साउथी बनाम पाकिस्तान, ऑकलैंड, 2010
  • माइकल ब्रेसवेल बनाम आयरलैंड, बेलफास्ट, 2022
  • टिम साउथी बनाम भारत, माउंट माउंगानुई, 2022
  • मैट हेनरी बनाम पाकिस्तान, लाहौर, 2023
  • लॉकी फर्ग्यूसन बनाम श्रीलंका, दांबुला, 2024

इस हैट्रिक के साथ ही न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम अब T20I में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने के मामलें में श्रीलंका के बराबर पहुंच गई है। दोनों टीमों की ओर से T20I क्रिकेट में अब तक 6-6 हैट्रिक ली जा चुकी हैं। इनके बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है जिसके गेंदबाजों ने 5 हैट्रिक लेने का बड़ा कारनामा किया है। 

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच पुरुष T20I मैच में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

  • जैकब ओरम, कोलंबो (आरपीएस), 2009
  • लसिथ मलिंगा, पल्लेकेले, 2019
  • लॉकी फर्ग्यूसन, दांबुला, 2024

यह भी पढ़ें:

विराट भी नहीं कर पाए जो काम, हारिस रऊफ के नाम अद्भुत कीर्तिमान, धोनी-रोहित के क्लब में मारी एंट्री

पाकिस्तान ने ये क्या रिकॉर्ड बना दिया, टीम इंडिया को भी पछाड़ दिया; ऐसा करने वाली बनी पहली एशियन टीम

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *