आकर देखो… क्या हैं हालात… बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हिंसा को खालिदा जिया की पार्टी ने कहा- गलतफहमी


ढाका: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा की तस्वीरें, खबरें, वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स के बीच खालिदा जिया की पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की ओर से कहा गया है कि देश में सब सुरक्षित हैं और किसी के खिलाफ कोई हिंसा नहीं हैं. बीएनपी के महासचिव मिर्जा इस्लाम आलमगीर ने भारतीय मीडिया को बाकायदा न्यौता देते हुए कहा कि आप खुद ढाका आइए और खुद देखिए कि बांग्लादेश में क्या हुआ है. बता दें कि हाल ही में अंतरिम सरकार प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने अल्पसंख्यकों पर हमले की निंदा की थी,

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के महासचिव मिर्जा इस्लाम आलमगीर ने कहा कि अलग-अलग मीडिया एक तरह की गलतफहमी और बहुत दुर्भाग्यपूर्ण प्रचार कर रहा है. उन्होंने कहा कि मीडिया यह प्रचारित कर रहा है कि बांग्लादेश में सांप्रदायिक अत्याचार हो रहे हैं. यह बिल्कुल भी सच नहीं है… यह सांप्रदायिक नहीं है, धार्मिक नहीं है… यह कुछ हद तक पूरी तरह से राजनीतिक है… कुछ लोग कह रहे हैं कि बांग्लादेश के लोग सांप्रदायिक समस्याएं पैदा कर रहे हैं, बिल्कुल नहीं. वे बांग्लादेशी सरकार, बांग्लादेशी लोगों के हाथों में एकदम सुरक्षित हैं, वे हमेशा सुरक्षित हैं.

पाई पाई को तरसने लगे बांग्लादेश के लोग… देश में लूटपाट के बीच ATM खाली, अब..

उन्होंने कहा कि यह फिर से अंतरिम सरकार और लोगों के खिलाफ चल रही एक राजनीतिक साजिश है. उन्होंने जोर दिया कि लोग शेख हसीना की सरकार नहीं चाहते क्योंकि पिछले सालों में बहुत से लोगों की हत्या उनके द्वारा की गई है… संविधान को नष्ट कर दिया गया है.

अगर बांग्लादेश में कुछ हुआ तो बंगाल और पूर्वोत्तर भारत… यूनुस देने लगी धमकी!

क्या CAA की कट ऑफ डेट बढ़ानी चाहिए? बांग्लादेश सीमा पर रुला देनी वाली तस्वीरों के बीच संगठन ने की मांग

बता दें कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों (हिंदुओं) के खिलाफ हिंसा को लेकर पिछले कई दिनों में ढाका ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सूत्रों ने न्यूज18 को बताया था कि इन हालातों के मद्देनजर भारत सरकार पड़ोसी देश के हालात पर पैनी नजर रखे हुए है. देश के कई हिस्सों में इन हिंसाओं और हिंदू मंदिरों को नष्ट करने के खिलाफ हिंदू समूहों ने विरोध और प्रदर्शन भी किया. (एएनआई से इनपुट)

Tags: Bangladesh, Bangladesh Border, Bangladesh news, BSF



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *