गुवाहाटी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि असम राज्य का भविष्य सुरक्षित नही हैं. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के बाद ये बात कहते हुए माहौल गरमा दिया. उन्होंने कहा है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि इस राज्य में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच जनसंख्या संतुलन तेजी से समाप्त हो रहा है.
शर्मा ने कहा कि अब यहां के मूल निवासी डिफेंसिव मोड में हैं. उनका कहना है कि असम के 12-13 जिलों में हिन्दू अल्पसंख्यक हो गए हैं. उन्होंने कहा, असम का भविष्य हमारे लिए सुरक्षित नहीं है. पूरे स्टेट में हिंदू-मुस्लिम जनसंख्या का संतुलन तेजी से खत्म हो रहा है. मुस्लिम आबादी 2021 में बढ़कर 41 प्रतिशत हो गई, जबकि हिंदू घटकर 57 प्रतिशत रह गए। बाकी ईसाई और अन्य समुदाय हैं.
‘परिवार नियोजन नियमों का पालन करें…‘
मुख्यमंत्री ने यह बात अपने आधिकारिक भाषण में कही है. बिस्वा ने कहा कि हिंदू आबादी 60-65 प्रतिशत से घटकर धीरे-धीरे 50 प्रतिशत पर आ रही है जोकि चिंता का विषय है. शर्मा ने कहा, यह संकट का दौर है. मैं जनसंख्या संतुलन वापस लाने की कोशिश कर रहा हूं. मैं सभी हिंदुओं, मुसलमानों और अन्य लोगों से परिवार नियोजन संबंधी नियमों का पालन करने का अनुरोध करता हूं. हमें समाज के हर वर्ग के बहुविवाह को लेकर जागरूक होना चाहिए.
‘मूल निवासियों के लिए खड़ा रहूंगा…’
बिस्वा ने साफ कहा कि हम 12-13 जिलों में अल्पसंख्यक बन गए हैं. अगर मजबूत राज्य सरकार नहीं होगी तो मूल निवासियों को हर कदम पर खतरा महसूस होगा. मुख्मयंत्री ने कहा, मैं सूरज की रोशनी नहीं हूं, लेकिन मूल निवासियों के हितों की रक्षा के लिए अपनी आखिरी सांस तक उम्मीद की मोमबत्ती की तरह खड़ा रहूंगा. (न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट)
Tags: Assam news, CM Himanta Biswa Sarma
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 13:22 IST