अश्विन ने खुद ही खोल दिया ऐतिहासिक शतक का राज


ashwin- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
अश्विन ने खुद ही खोल दिया ऐतिहासिक शतक का राज

Ashwin Century in Chennai: रविचंद्रन अश्विन ने एक और टेस्ट शतक जड़ दिया है। अपने ही घर पर यानी चेन्नई में खेलते हुए अश्विन ने ये एतिहासिक सेंचुरी लगाई है। वैसे तो भारतीय टीम के लिए पहला दिन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन जाते जाते अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने थोड़ी सी मुस्कराने की वजह दे दी है। इस बीच जब पहले दिन का खेल खत्म हुआ तो अश्विन ने अपनी सेंचुरी का राज भी खोल दिया। उन्होंने बताया कि वे ये शतक लगाने में कैसे कामयाब हुए। पहले हम आपको बताएंगे कि अश्विन ने कहा क्या है और इसके बाद ये भी कि उन्होंने इस एक शतक के पाकिस्तान के कामरान अकमल को कैसे पीछे धकेल दिया है। 

रवि शास्त्री की कोचिंग में पिछली बार अश्विन ने लगाया था टेस्ट शतक 

रवि अश्विन ने कहा कि घरेलू दर्शकों के सामने खेलना हमेशा एक खास एहसास होता है। यह एक ऐसा मैदान है, जिसमें वे खुद क्रिकेट खेलना काफी पसंद करते हैं, क्योंकि इस मैदान ने उन्हें कई शानदार यादें दी हैं। मजे की बात ये थी कि ये बातें अश्विन से रवि शास्त्री बात कर रहे थे, जो भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं। अश्विन ने मुस्कराते हुए कहा कि पिछली बार जब शतक लगाया था, तब आप ही कोच थे। उन्होंने अपने शतक का राज खोलते हुए कहा कि वह हाल ही में टीएनपीएल टी20 टूर्नामेंट के बाद वापस आए हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर काफी काम किया। अश्विन बोले कि अगर आप गेंद के पीछे जा रहे हैं तो ऋषभ की तरह बहुत जोर से जा सकते हैं। यह चेन्नई की पुरानी पिच है, जिसमें थोड़ा उछाल और कैरी है। 

रवींद्र जडेजा ने की अश्विन की भरपूर मदद 

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में लाल मिट्टी की पिच का इस्तेमाल किया गया है। अश्विन ने कहा कि लाल मिट्टी की पिच आपको कुछ शॉट खेलने की अनुमति देती है। रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर भारत के लिए ऐतिहासिक साझेदारी करने वाले अश्विन ने कहा कि जडेजा काफी मददगार रहे। एक समय ऐसा था जब उन्हें काफी पसीना आ रहा था और थोड़ा थक गए थे। इस बात को जडेजा ने नोटिस किया और उनकी मदद की। जडेजा की तारीफ करते हुए अश्विन ने कहा कि पिछले कुछ सालों में जडेजा टीम इंडिया के  सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। वह काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। 

पिच को लेकर भी अश्विन ने खोला राज 

अभी मैच का पहला ही दिन हुआ है। लेकिन अश्विन से ज्यादा यहां की पिच के बारे में शायद ही कोई जानता हो। ऐसे में जब उनसे दूसरे दिन की पिच को लेकर सवाल किया गया कि तो उन्होंने बताया कि यह पुराने जमाने की चेन्नई की पिच है, जहां ओवरस्पिन से थोड़ी उछाल मिलेगी। विकेट बहुत बाद में अपना असर दिखाना शुरू करेगा। इसमें तेज गेंदबाजों के लिए काफी मदद है। अगर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज सीम को अच्छी तरह और सख्त तरीके से पेश करें। नई गेंद से कुछ मदद मिलेगी। पिच में थोड़ी नमी है, यह अभी भी नीचे से नम है, इसलिए उम्मीद है कि जैसे-जैसे यह सूखेगी, यह तेजी से आगे बढ़ेगी।

कामरान अकमल और जेसन होल्डर को अश्विन ने किया पीछे 

इस बीच ये भी जान लीजिए कि रविचंद्रन अश्विन का ये शतक आखिर ऐतिहासिक क्यों है। खास बात ये है कि एमएस धोनी ने भी टेस्ट ​क्रिकेट में कुल 6 शतक ही लगाए हैं, अ​ब उन्हीं की बराबरी पर रवि अश्विन भी पहुंच गए हैं। रविचंद्रन अ​ब टेस्ट में नंबर आठ और उसके बाद बल्लेबाजी करने आने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान रहे डेनियल विटोरी हैं। उन्होंने नंबर आठ या फिर उसके बाद आकर कुल 5 सेंचुरी लगाई हैं, वहीं अश्विन अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के कामरान अकमल ने ये काम तीन बार किया है, वहीं वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर भी ये कमाल तीन बार कर चुके हैं। अब एक और शतक लगाकर अश्विन संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंचने की स्थिति में हैं। हालांकि फिलहाल तो यही देखना होगा​ कि अभी 102 रन पर नाबाद खेल रहे अश्विन इस मैच में कितने और रन जोड़ने में कामयाब होते हैं। 

यह भी पढ़ें 

अश्विन ने कर दिया ऐसा कारनामा, जो केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अब तक नहीं कर पाए

पाकिस्तान के कप्तान और इस खिलाड़ी के पीछे पड़े यशस्वी जायसवाल, जल्द पलट जाएगी बाजी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *