अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, बोले ‘भारत के साथ हैं मजबूत संबंध’


Image Source : FILE AP
Antony Blinken

वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई दी और कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध तेजी से बढ़ रहे हैं। ब्लिंकन ने अमेरिका-भारत सामरिक संबंधों के उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद जताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच लोकतंत्र, स्वतंत्रता और मानव गरिमा के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर आधारित मजबूत संबंध हैं। ब्लिंकन ने एक बयान में कहा, ‘‘ इस अहम दिन (भारत का स्वतंत्रता दिवस) पर हम भारत के लोगों के समृद्ध और विविध इतिहास तथा अमेरिका-भारत संबंधों के उज्ज्वल भविष्य का जश्न मनाते हैं।’’

द्विपक्षीय सहयोग हुआ है मजबूत 

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘अमेरिका और भारत के बीच सहयोग तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि हम एक स्वतंत्र, खुले, स्थिर और समृद्ध हिंद-प्रशांत के अपने साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा से लेकर रक्षा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों तक, अमेरिका-भारत द्विपक्षीय सहयोग पहले से कहीं अधिक व्यापक और मजबूत हुआ है।’’ ब्लिंकन ने कहा, ‘‘मैं भारत, अमेरिका और विश्वभर में रह रहे भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं।’’ 

न्यूयॉर्क जा सकते हैं पीएम मोदी

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अगले महीने भविष्य संबंधी संयुक्त राष्ट्र के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क जा सकते हैं। सम्मेलन में विश्व के कई नेताओं के शामिल होने की संभावना है। सूत्रों ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है। शिखर सम्मेलन 22 और 23 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि न्यूयॉर्क में शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री विश्व के कई नेताओं से बातचीत करने के अलावा भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान क्वाड सम्मेलन होने की भी संभावना है। (भाषा)

यह भी पढें:

तीसरे ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ’ शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत, पीएम मोदी ने बांग्लादेश को लेकर कही यह बात

स्वतंत्रता दिवस और पीएम मोदी का साफा, 11वें साल भी जारी रही खास परंपरा

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *