अमृतसर. पंजाब की राजधानी अमृतसर से शनिवार को एक चौंकाने वाली खबर आई. अमृतसर में एक अमेरिकी नागरिक को उसके घर में घुसकर गोली मार दी गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में दो लोग घर में घुसकर गोलियां चला रहे हैं. गोली से घायल शख्स की पहचान सुखचैन सिंह के रूप में हुई है. उनको तीन गोलियां लगी हैं.
मिली रिपोर्ट के अनुसार सुखचैन को अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, सीसीटीवी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें पीड़ित के परिवार के सदस्य हमलावरों से रुकने और गोली न चलाने के लिए विनती करते दिख रहे हैं, लेकिन हमलावर ने उनकी एक भी नहीं सुनी और सिंह के सिर और गर्दन पर गोली मारकर मौके से फरार हो गए.
थाइलैंड में खूब करिए मौज, बस 84 रुपये में मिल रहा है कमरा, बस करना होगा यह काम
इस को घटना को लेकर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सीएम भागवंत मान को घेरा है. सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर शेयर अपने पोस्ट में उन्होंने पंजाब में “बिगड़ती कानून व्यवस्था” की निंदा की. बादल ने हमले पर दुख जताते हुए कहा कि सिंह की मां और बेटा असहाय होकर उसकी जान की भीख मांग रहे हैं, लेकिन हमलावर नहीं माने.
ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਅਮਨ ਕਾਨੂੰਨ ਦੀ ਸਥਿਤੀ ਬਿਲਕੁਲ ਵਿਗੜ ਚੁੱਕੀ ਹੈ, ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਅੱਜ ਦੇ ਹਾਲਾਤ ਦੇਖ ਬਹੁਤ ਦੁੱਖੀ ਹਾਂ, ਅੱਜ ਸਵੇਰੇ ਦੁਬੁਰਜੀ, ਸ੍ਰੀ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਸਾਹਿਬ ਦੇ NRI ਵੀਰ ਸੁਖਚੈਨ ਸਿੰਘ ਦੇ ਘਰ ਵੜ ਕੇ ਬਦਮਾਸ਼ਾਂ ਨੇ ਸ਼ਰੇਆਮ ਗੋਲੀਆਂ ਚਲਾ ਦਿੱਤੀਆਂ।
ਮਾਤਾ ਜੀ ਆਪਣੇ ਪੁੱਤ ਅਤੇ ਮਾਸੂਮ ਬੱਚਾ ਆਪਣੇ ਪਿਤਾ ਨੂੰ ਬਚਾਉਣ ਲਈ ਹੱਥ ਜੋੜ ਰਹੇ ਹਨ… pic.twitter.com/WJbQws2SAL— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) August 24, 2024